मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के आउट होने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। तीसरे अंपायर द्वारा दिया गया फैसला सवालों के घेरे में है। इस मामले पर अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यशस्वी के शतक से चूकने पर विवाद
पैट कमिंस की बाउंसर पर यशस्वी ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। मैदानी अंपायर ने ऑस्ट्रेलिया की अपील खारिज कर दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया, लेकिन स्निको मीटर में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गेंद यशस्वी के बल्ले या दस्ताने से लगी है। इसके बावजूद तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट करार दिया। इस फैसले से भारतीय फैंस नाराज हो गए और ऑस्ट्रेलिया को “चीटर” कहकर नारेबाजी भी की।
रोहित शर्मा ने दिया बयान
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, “मुझे नहीं पता कि तकनीक के बारे में क्या कहूं। पहली नजर में ऐसा लगा कि गेंद टच नहीं हुई है। लेकिन हम जानते हैं कि तकनीक 100 फीसदी सही नहीं होती। हम इस मैच में थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे।”
उन्होंने यशस्वी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। पहली पारी में 82 और दूसरी पारी में 84 रन बनाकर यशस्वी ने भारतीय पारी को संभाला, लेकिन दोनों बार शतक से चूक गए।
भारत की हार और सीरीज पर असर
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में भारत को 184 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत को जीत के लिए 340 रन चाहिए थे, लेकिन पूरी टीम 155 रन पर सिमट गई। इस हार से भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की दावेदारी को बड़ा झटका लगा है।
फैंस में नाराजगी
यशस्वी जायसवाल के विवादित आउट के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर तीसरे अंपायर और ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना की। उन्होंने फैसले को पक्षपाती करार दिया।
यशस्वी की परिपक्वता और फॉर्म को देखकर यह स्पष्ट है कि वह भारतीय टीम के लिए आने वाले समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे। हालांकि, मेलबर्न टेस्ट में उनका शतक पूरा न होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ।
Back to top button