[the_ad id="4133"]
Home » स्पोर्ट्स » रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी से वनडे संन्यास की अटकलें तेज

रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी से वनडे संन्यास की अटकलें तेज

निश्चय टाइम्स, डेस्क। भारतीय क्रिकेट के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा को लेकर रविवार शाम एक खबर ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी। उनकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी सामने आते ही अटकलें तेज हो गईं कि उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। गौरतलब है कि रोहित पहले ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से विदाई ले चुके हैं। ऐसे में यह कयास और भी मजबूत हो गए।

दरअसल, 23 जून 2025 को रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका क्रिकेट हेलमेट नजर आ रहा है। इस फोटो पर उन्होंने लिखा – “23 जून 2025 – भारत का प्रतिनिधित्व करना हमेशा गर्व की बात रही।” बस इसी वाक्य के आधार पर सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि उन्होंने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने संन्यास शब्द का कहीं भी जिक्र नहीं किया है। ना ही किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस या बयान के जरिए उन्होंने अपने वनडे करियर को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी दी है। दूसरी ओर, बीसीसीआई की ओर से भी रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रिटायरमेंट के दावे फिलहाल पूरी तरह से अनुमान मात्र हैं। रोहित शर्मा ने अपने शानदार वनडे करियर में 273 मैच खेलते हुए कुल 11,168 रन बनाए हैं। वे वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (264 रन) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 32 शतक और 58 अर्धशतक दर्ज हैं, जो उन्हें इस फॉर्मेट का लीजेंड बनाते हैं।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com