निश्चय टाइम्स, डेस्क। न्यूज़ीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने क्रिकेट की दुनिया में शानदार वापसी का ऐलान किया है। चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टेलर अब फिर मैदान पर नजर आएंगे, लेकिन इस बार अपनी मातृभूमि न्यूज़ीलैंड के लिए नहीं, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़े देश सामोआ की ओर से। वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में सामोआ टीम के लिए डेब्यू करेंगे। 41 वर्षीय रॉस टेलर न्यूज़ीलैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वह टीम के कप्तान भी रह चुके हैं और अपने करियर में 41 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़कर क्रिकेट जगत में गहरी छाप छोड़ चुके हैं। खास बात यह है कि उनकी मां सामोआ की रहने वाली हैं और अब टेलर अपनी मां के देश का प्रतिनिधित्व करते हुए एक नई पारी की शुरुआत करेंगे।
सोशल मीडिया पर अपनी वापसी की घोषणा करते हुए टेलर ने लिखा— “यह आधिकारिक है। मुझे गर्व है कि मैं नीली जर्सी पहनकर क्रिकेट में सामोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा। यह सिर्फ मेरी वापसी नहीं है, बल्कि मेरी विरासत, संस्कृति, गांवों और परिवार का सम्मान है। मैं खेल को कुछ लौटाने, टीम के साथ जुड़ने और मैदान के अंदर व बाहर अपने अनुभव साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।” रॉस टेलर का यह फैसला न केवल सामोआ क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है, बल्कि उन क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी खास है, जिन्होंने उन्हें वर्षों तक न्यूज़ीलैंड की जर्सी में दमदार प्रदर्शन करते देखा है। अब सभी की नजरें उनकी इस नई पारी पर टिकी हैं।





