निश्चय टाइम्स, लखनऊ। लखनऊ के सआदतगंज के मोअज्ज़म नगर में JSI, unisef और KGMU के सामुदायिक रेडियो स्टेशन- रेडियो KGMU गूँज के सांझा प्रयास से उच्चस्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों व KGMU गूँज के अधिशाषी अधिकारी डॉ. के. के. सिंह के संरक्षण में रूटीन इम्यूनाइजेशन (RI) के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में रेडियो KGMU गूँज की तरफ से प्रशोत्तरी, क्विज़ प्रतियोगिता, KGMU सर्जरी विभाग की तरफ से हेल्थ कैम्प (डॉ. आस्था, डॉ. ऐश्वर्या) और KGMU पैरामेडिकल के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया.
इन्फोटेंमेन्ट के माध्यम से रेडियो स्टेशन हेड शालिनी गुप्ता और आर जे अभिषेक शर्मा ने लोगों को रूटीन इम्यूनाइजेशन के फायदों के बारे में बताया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया, और हेल्थ कैम्प में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और सआदतगंज CHC की तरफ से बच्चों का टीकाकरण भी किया गया. कार्यक्रम में JSI की तरफ से- डॉ. आशीष मौर्य (स्टेट लीड JSI), शगुन त्रिपाठी (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर JSI) एवं JSI टीम Unisef की तरफ से- डॉ. दानिश खान (SBCC स्पेशलिस्ट), डॉ. मनोज शुक्ल (जनरल मैनेजर RI), डॉ. आयुष गुप्ता (SIO UP), डॉ. अमिताब (DIO), डॉ. तौहीद (MOIC सआदतगंज), डॉ. गीतांजली सिंह (MOIC टूड़ियागंज) रेडियो KGMU गूँज की तरफ से स्टेशन हेड शालिनी गुप्ता, RJ अभिषेक, RJ अक्षिता, SE दीपक दीक्षित मौजूद रहे.
