गोरखपुर। शैक्षणिक क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए विख्यात तथा विगत कई वर्षों से लगातार बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली संस्था आरपीएम एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा गोरखनाथ स्थित ग्रीन सिटी शाखा में “मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 36 विद्यार्थियों को 40,000 से 45,000 तक की नकद छात्रवृत्ति, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आरपीएम एकेडमी ग्रीन सिटी की पूर्व छात्रा रितिका दुबे को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी मेहनत व लगन के बल पर यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस 2024 की परीक्षा में AIR 9th रैंक प्राप्त किया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह ने कहा कि “आरपीएम एकेडमी न केवल विद्यार्थियों को श्रेष्ठ अंक दिलाने में अग्रणी है, बल्कि यह संस्था उन्हें जिम्मेदार नागरिक, नवाचारशील विचारक और नैतिक मूल्यों से युक्त मानव बनाने की दिशा में भी सशक्त भूमिका निभा रही है। ”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो डॉ रजनीकांत पांडे ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊँचाई प्रदान करते हैं।
विशिष्ट अतिथि पूर्व आईएएस आनंद स्वरूप पाठक ने आरपीएम समूह को शुभकामना देते हुए कहा कि मैं इस प्रयास की सराहना करता हूँ और आशा करता हूँ कि यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनता रहेगा ।
पूर्व मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी ने भी सभी पुरस्कृत बच्चों बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया।
आरपीएम एकेडमी समूह के चेयरमैन अजय कुमार शाही ने कहा कि “आरपीएम परिवार हर उस विद्यार्थी के साथ खड़ा है जो सपने देखता है और उन्हें साकार करने के लिए परिश्रम करता है। हमारी छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य छात्रों को आर्थिक संबल देना ही नहीं, बल्कि उनकी काबिलियत को सार्वजनिक रूप से सम्मानित कर उन्हें और ऊँचा उड़ान भरने का मंच देना है।”
सम्मानित मेधावियों में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 से साक्षी सिंह, सबीला आरसी, आयुशी वर्मा, अनुष्का बंसल, अक्षरा त्रिपाठी, उत्कर्ष मौर्या, मोहम्मद अरहम अंसारी, त्रिजल त्रिपाठी, मोहम्मद फैजान अंसारी, क्षितिज अग्रवाल, ज़ारा खान, दीक्षा त्रिपाठी, रक्षिता अग्रवाल, कार्तिक सिंह को सम्मानित किया गया।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं से मनीष कुमार गुप्ता,संस्कृति गुप्ता,आदित्य श्रीवास्तव, कीर्ति गुप्ता, लव शुक्ला, कुशाग्र प्रताप सिंह, आरव अग्रहरी, यशस्वी यादव, आयुष त्रिपाठी, आराध्या सिंह, अर्यांशी गुप्ता, गौरव वर्मा को सम्मानित किया गया।
ISC बोर्ड कक्षा 12 से
हरिओम गुप्ता, अभय चंद, अदिति राय, अनुष्का कुमारी, विवेक कुमार आर्या, दीपिका विश्वकर्मा, अवनीश, देवांश मौर्य, निखिल विश्वकर्मा सम्मानित हुए। आभार ज्ञापन आरपीएम समूह की प्रबंध निदेशक का आराधना शाही द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आरपीएम एकेडमी की निदेशक आराधना शाही, अरिहंत शाही, अक्षिता शाही, राज आदित्य शाही, प्रधानाचार्य लता द्विवेदी, रवि श्रीवास्तव, राजीव सिंह, कृष्णा सिंह, फ़िरदौस परवीन, स्मिता श्रीवास्तव समेत समस्त छात्र-छात्राएं, शिक्षक व अभिभावकगण मौजूद रहे।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





