राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत गुरुवार को तीन दिवसीय प्रवास पर मथुरा पहुंचे। वे यहां फरह स्थित पंडित दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे 20 दिवसीय कार्यकर्ता विकास प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेंगे।
यह विशेष प्रशिक्षण वर्ग 28 मई से शुरू हुआ है और 18 जून तक चलेगा, जिसमें 251 प्रशिक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। मोहन भागवत 12 से 14 जून तक मथुरा में रहेंगे और इस दौरान वे विभिन्न सत्रों में स्वयंसेवकों से संवाद करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, यह वार्षिक प्रशिक्षण शिविर हर वर्ष मई-जून में आयोजित किया जाता है, जिसमें या तो सरसंघचालक या सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले स्वयं मौजूद रहते हैं। इस बार भागवत जी का प्रवास पूरी तरह से प्रशिक्षण वर्ग तक सीमित रहेगा, और उनका कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा।
काफिले के साथ पहुंचने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है और मीडिया के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, जिससे शिविर की गोपनीयता और अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.