बरात में बवाल: रास्ते हटाने को लेकर झगड़ा, पथराव में 10 घायल – FIR दर्ज

निश्चय टाइम्स, अमरोहा। गजरौला थाना क्षेत्र के रहदरा गांव में सोमवार को बारात चढ़ने के दौरान हुए बवाल ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। बरातियों और गांव के ही युवकों के बीच हुई कहासुनी मारपीट और फिर पथराव में बदल गई, जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में आठ नामजद समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के भोपुर मिठोनी गांव से रामगोपाल की दो बेटियों की बरात सोमवार शाम रहदरा गांव आई थी। बरात चढ़ रही थी, तभी रहदरा निवासी चार युवक एक कार में पहुंचे और रास्ता खाली करने को लेकर बरातियों से बहस करने लगे। यह मामूली कहासुनी जल्द ही झगड़े में बदल गई और देखते ही देखते युवकों के पक्ष के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए।
मारपीट और पथराव शुरू हो गया जिससे भगदड़ मच गई। इसमें सनी, कन्हैया, रोहित, अभिषेक, दीपक और गुड्डू समेत कई बराती घायल हो गए। पथराव में घायल तीन लोगों को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि अन्य का प्राथमिक उपचार सीएचसी पर हुआ।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम से भी आरोपियों ने अभद्रता की। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि रहदरा निवासी निपेन्द्र, विवेक, शिवम, गोलू, निशांत, जितेन्द्र, काकी, गोपी समेत कुल आठ नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।



