क्राइमदिल्लीराष्ट्रीय

फर्जी भर्ती विज्ञापनों को लेकर ग्रामीण विकास मंत्रालय ने लोगों को किया आगाह

नई दिल्ली। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एक बयान जारी कर ‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन के नाम से कथित तौर पर भर्ती करने वाले एक ‘फर्जी विज्ञापन’ के खिलाफ लोगों को आगाह किया है। जारी बयान में कहा गया है, ग्रामीण विकास मंत्रालय लोगों का ध्यान एक संगठन द्वारा मंत्रालय के नाम पर किए जा रहे फर्जी भर्ती विज्ञापनों की ओर आकर्षित करना चाहता है। बयान के अनुसार, ‘‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन-एनआरडीआरएम दावा करता है कि उसका कार्यालय डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, नयी दिल्ली, 110001 में है।

इसमें कहा गया है कि एनआरडीआरएम ने अपनी कुछ तथाकथित वेबसाइट बताई हैं लेकिन यह संगठन भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) के अधिकार क्षेत्र के तहत काम नहीं करता, जैसा कि दावा किया गया है। मंत्रालय ने लोगों को आगाह किया है कि ‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन-एनआरडीआरएम’ द्वारा की जाने वाली किसी भी भर्ती गतिविधि को मंत्रालय का समर्थन प्राप्त नहीं है। बयान में कहा गया है ग्रामीण विकास मंत्रालय अपनी भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेता, या आवेदकों के बैंक खातों की जानकारी नहीं मांगता है। साथ ही, इस विभाग में भर्ती की जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपयुक्त तरीके से पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Back to top button