निश्चय टाइम्स, लखनऊ। सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान कहा कि, “कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर इतिहास रच दिया। एक देश, एक विधान और एक निशान का सपना साकार होने में 65 साल लगे, लेकिन आज देश एक राष्ट्र के रूप में और अधिक मजबूत हुआ है।” मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और मंत्रीगण भी उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, विधायक नीरज बोरा और योगेश शुक्ला ने भी डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने डॉ. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करने और राष्ट्रहित में समर्पित रहने की शपथ ली।





