बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का पहला शेड्यूल लद्दाख की खूबसूरत और दुर्गम वादियों में फिल्माया जा रहा है। सेट से सामने आई सलमान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में वे नीले कपड़ों में नजर आ रहे हैं, हालांकि उनका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा। इसके बावजूद फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार, मुंबई में पहले निर्धारित शूटिंग किसी कारणवश स्थगित हो गई थी। अब फिल्म की शूटिंग 22 अगस्त से 3 सितंबर तक लद्दाख में होगी, जहां बड़े पैमाने पर एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे। फिल्म की कहानी 15 जून, 2020 को गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है। इस संघर्ष में भारतीय सैनिकों ने असाधारण साहस और बलिदान का परिचय दिया था। यही वजह है कि फिल्म को देशभक्ति और शौर्य गाथा के रूप में देखा जा रहा है।
इस फिल्म में सलमान खान शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, जिन्होंने शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी चर्चित फिल्में बनाई थीं। चित्रांगदा सिंह, जेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
सलमान आखिरी बार सिकंदर में दिखे थे, जिसमें रश्मिका मंदाना ने उनका साथ निभाया था। अब बैटल ऑफ गलवान को लेकर उनके प्रशंसकों में जबरदस्त जोश है। माना जा रहा है कि यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करेगी बल्कि देशभक्ति की भावना को भी मजबूती से जगाएगी।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





