[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » समाजवादी पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय राय प्रियदर्शी ने थामा कांग्रेस का हाथ

समाजवादी पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय राय प्रियदर्शी ने थामा कांग्रेस का हाथ

अजय राय की मौजूदगी में वाराणसी समेत छह जिलों से शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में प्रवेश

राहुल गांधी के संघर्ष से प्रभावित होकर लिया फैसला

निश्चय टाइम्स ,लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था व्यक्त करते हुए तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी , राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जी द्वारा जनहित के मुद्दों पर सदन से लेकर सड़क तक किए जा रहे लगातार संघर्षों से प्रेरित होकर कांग्रेस कार्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय जी के समक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज्वाईनिंग प्रभारी नितिन शर्मा की उपस्थिति में जनपद वाराणसी से समाजवादी पार्टी  शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय राय प्रियदर्शी ने (जनपद वाराणसी, चन्दौली, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही एवं गाजीपुर) से अपने सैकड़ो की संख्या में समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री मुईद अहमद, पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, राजीव गांधी स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय समन्वयक सतीश राय, डॉ0 विनोद चंद्रा, छात्र नेता विश्वनाथ राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी ने संजय राय प्रियदर्शी के साथ सदस्यता ग्रहण करने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया। तत्पश्चात उनके गले में तिरंगा पट्टिका पहनाकर एवं पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर उन्हें विधिवत रूप से पार्टी में शामिल कराया एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के उपरांत अपने सम्बोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय जी ने कहा कि भाजपा सरकार में पूरे देश में आरजकता का माहौल है, नफरत एवं विघटन की राजनीति की जा रही है। हिन्दू को मुस्लमान से लड़ाकर देश में आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश की जा रही है। हमारी भारतीय सेना के जवान जिनके पराक्रम का परिणाम है कि हम अपने घरों में चौन की नींद सोते हैं अब उनका भी अपमान भाजपा के नेताओं द्वारा किया जा रहा है। देश में गरीब, मजदूर, दलित, किसान, नौजवान, छात्र, युवा, महिलाएं सभी के हितों की अनदेखी हो रही है। जिनके हितों की रक्षा हेतु हमारे नेता जननायक श्री राहुल गांधी जी उनकी आवाज को सदन में मजबूती के साथ उठा रहे हैं और सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं।
श्री राय ने कहा कि देश की इन फिरकापरस्त ताकतों से सिर्फ कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी ही पूरी मजबूती के साथ लड़ रहे हैं और ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हमें उनके साथ कंघे से कंधा मिलाकर उनकी इस लड़ाई को धरातल पर मजबूती से लड़ना है। तभी देश सुरक्षित रहेगा और देशवासियों के हक और अधिकार सुरक्षित रहेंगे।
सदस्यता ग्रहण करने के बाद संजय राय प्रियदर्शी ने अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षक हितों की घोर अनदेखी हो रही है और नए नए तरीकों से शिक्षकों का शोषण हो रहा है। समय आ आ गया है सभी शिक्षक एकजुट होकर कांग्रेस की विचारधारा से जुडे़ और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एवं समाज हित में जननायक राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करें।
संजय राय प्रियदर्शी के साथ जनपद वाराणसी से वसीम रज़ा, डॉ0 निशात सिंह, मनोज साहनी, विजय सिंह, अनुभव श्रीवास्तव, परितोष राय, डॉ0 चंगेज खान, जयप्रकाश मिश्रा, रामयश मिश्रा, शकील भाई, अमित कुमार राय, संतोष सिंह, योगेन्द्र मिश्रा, बीरबल शर्मा, दामोदर तिवारी, हरिओम, राकेश यादव, आशुतोष राय, कैलाश, रजनीश, उमेश,  राजकुमार यादव, जनपद चन्दौली से बृजनाथ राय, गंगा सागर राय, तारकेश्वर राय, वेदव्यास राय, सुनील राय जनपद मिर्जापुर से इजहार, प्रदीप कुमार सिंह, इरफान, इलियाश जनपद जौनपुर से सुशांत सिंह, आनंद सिंह, संजय यादव, संदीप सिंह जनपद भदोही से प्रभाकर सिंह, अभय शुक्ला, रोहित शुक्ला, कासिफ कुरैशी, शमीम खान जनपद गाजीपुर से सचिन कश्यप, रणविजय त्रिपाठी, परितोष राय, राजेश्वर राय, कुनाल, अक्षय सहित भारी संख्या में उनके समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com