संभल की कोतवाली पुलिस ने जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर 24 नवंबर के बवाल में भड़काऊ बयान देने और हिंसा भड़काने का आरोप है। एसआईटी की जांच में उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। एएसपी श्रीशचंद ने बताया कि 24 नवंबर को हुए बवाल में जफर अली की भूमिका सामने आई थी। शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कई थानों की पुलिस के अलावा पीएसी और आरआरएफ को तैनात किया गया है। इस गिरफ्तारी पर जफर अली के भाई ताहिर अली एडवोकेट ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके भाई को सुनियोजित तरीके से गिरफ्तार किया है। उनका दावा है कि जफर अली न्यायिक जांच आयोग के सामने बयान देने वाले थे, जिसमें वे यह कहने वाले थे कि गोली पुलिस ने चलाई थी और इसमें पांच लोगों की मौत हुई थी। उधर, संभल की जामा मस्जिद की सफेदी और सजावट का कार्य पूरा हो गया है। मस्जिद पर हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार एएसआई ने सफेदी करवाई है, जिस पर कमेटी ने कोई आपत्ति नहीं जताई है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.