उत्तर प्रदेशक्राइम

संभल: गृहक्लेश से परेशान युवक ने की आत्महत्या, पत्नी-ससुराल पर आरोप

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीटेक और पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर जनसेवा केंद्र चलाने वाले गौरव ने गृहक्लेश से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

सुसाइड नोट में पत्नी और ससुराल वालों पर आरोप

गौरव ने सल्फास की गोलियां खाकर जान दी। उसके बैग से तीन सुसाइड नोट मिले, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराया। गौरव की शादी दिसंबर 2023 में मुरादाबाद निवासी प्रिया से हुई थी, लेकिन कुछ महीनों बाद ही दोनों में झगड़े शुरू हो गए।

दहेज की मांग और बढ़ता तनाव

गौरव के पिता के अनुसार, शादी के दो महीने बाद ही उसके ससुर ने दो लाख रुपये की मांग की थी। जब गौरव ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उसकी पत्नी शादी में मिले जेवर लेकर मायके चली गई। पंचायत के बाद जेवर वापस हुआ, लेकिन तब तक गौरव तनाव में आ चुका था।

पुलिस कार्रवाई जारी

गौरव की मौत के बाद उसके पिता ने पत्नी प्रिया, ससुर और साले के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच में शामिल कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button