संभल: जिले के गंगवल बाजार में 24 नवंबर को हुए बवाल के तार दुबई में बैठे शारिक साठा से जुड़े पाए जा रहे हैं। पुलिस को शक है कि यह कुख्यात वाहन चोर न केवल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा है, बल्कि दाऊद इब्राहिम के गिरोह के लिए भी काम करता है। शारिक पर बवाल की साजिश रचने और पाकिस्तान व अमेरिका से कारतूस मंगवाने का आरोप है।
शारिक साठा: एक कुख्यात अपराधी
शारिक साठा संभल के दीपा सराय का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह देश का बड़ा वाहन चोर है और उसके खिलाफ 50 से अधिक वाहन चोरी, डकैती, और लूट के मामले दर्ज हैं। शारिक ने फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई भागकर वहां जाली नोटों का कारोबार शुरू किया। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि शारिक नेपाल के रास्ते चोरी की लग्जरी कारें भेजता था।
आईएसआई और दाऊद इब्राहिम के संपर्क में
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शारिक साठा के आईएसआई और दाऊद इब्राहिम के संपर्क में होने की पुष्टि हो रही है। पुलिस को शक है कि 24 नवंबर को संभल में हुए बवाल की साजिश शारिक ने रची थी। बवाल के दौरान इस्तेमाल किए गए पाकिस्तानी और अमेरिकी कारतूस शारिक के जरिए ही संभल पहुंचे।
दुबई में सक्रियता और स्थानीय गुर्गे
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि शारिक दुबई में रहकर जाली नोट और अन्य आपराधिक गतिविधियों को संचालित करता है। संभल में उसके कई गुर्गे सक्रिय हैं, जो चोरी और नकली नोटों के कारोबार में शामिल हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि दुबई में शारिक से मिलने कई लोग जाते हैं।
एसआईटी कर रही जांच
पुलिस ने शारिक साठा की संपत्तियों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। दीपा सराय में एक करोड़ रुपये से अधिक की जमीन पहले ही कुर्क की जा चुकी है। एसआईटी शारिक के संपर्कों की जांच कर रही है और उसके गिरोह के सदस्यों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस का आश्वासन
एसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि शारिक के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं। बवाल के पीछे उसकी भूमिका की पूरी जांच की जाएगी और साजिशकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई होगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.