संभल बवाल: थाने पहुंचे जियाउर्रहमान बर्क, SIT के सवालों का देंगे जवाब

संभल हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क मंगलवार को नखासा थाने पहुंचे। उन्होंने एसआईटी के समक्ष पेश होकर जांच में सहयोग का भरोसा दिलाया। सांसद ने कहा, “मैं कानून और संविधान में विश्वास करता हूं और जांच में पूरा सहयोग करूंगा।”
बीते दिनों जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल के मामले में सांसद पर भड़काऊ भाषण देने और भीड़ जुटाने का आरोप है। एसआईटी ने उन्हें BNSS की धारा 35 के तहत समन जारी कर दिल्ली आवास पर नोटिस तामील कराया था। मंगलवार को वे वकीलों के साथ सुबह 11:15 बजे थाने पहुंचे।
पेशी से पहले बर्क ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि तबीयत खराब होने के बावजूद वे जांच में शामिल हो रहे हैं ताकि कोई यह न समझे कि वे सहयोग नहीं कर रहे। एसआईटी उनसे बयान दर्ज कर रही है। एएसपी श्रीशचंद व सीओ कुलदीप सिंह की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पहले की तरह कड़ी है और सांसद से जांच में सहयोग मांगा जा रहा है ताकि चार्जशीट जल्द दाखिल की जा सके।



