लखनऊ

KGMU कुलपति आवास से चंदन का पेड़ चोरी

लखनऊ: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के कुलपति के सरकारी आवास से करीब 50 साल पुराना चंदन का पेड़ चोरी हो गया। यह पेड़ लाखों रुपये मूल्य का बताया जा रहा है। मामले ने विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा तैयारियों की पोल खोल दी है। KGMU के प्रवक्ता केके सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कुलपति का सरकारी आवास विश्वविद्यालय परिसर में स्थित है, लेकिन वर्तमान में वह निराला नगर स्थित अपने निजी आवास में रह रहे हैं। सरकारी आवास फिलहाल खाली है, हालांकि वहां चौकीदार और कुछ कर्मचारी तैनात हैं।

प्रवक्ता के अनुसार, कुछ दिन पहले यह बात सामने आई कि आवास पर मौजूद एक पुराना चंदन का पेड़ काट दिया गया और लकड़ी चोरी हो गई। यह बेहद चौंकाने वाली घटना है क्योंकि वह स्थान सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। घटना के बाद CCTV फुटेज एकत्र कर पुलिस को सौंपा गया है, और वन विभाग को भी सूचित किया गया है। चूंकि चंदन संरक्षित प्रजातियों में आता है, इसलिए मामला वन अधिनियम के तहत भी जांच के दायरे में है।

Related Articles

Back to top button