धर्म

संत प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा रद्द — रोने लगे भक्त

संत प्रेमानंद जी महाराज के भक्तों के लिए दुखद खबर सामने आई है। गुरुवार और शुक्रवार की रात को महाराज जी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे उन्हें रात्रिकालीन पदयात्रा पर नहीं ले जाया जा सका। जैसे ही यह सूचना फैली, दर्शन के लिए एकत्रित हुए सैकड़ों भक्तों में मायूसी फैल गई। आयोजकों ने सभी से शांति बनाए रखने और वापस लौटने की अपील की। लेकिन कई भक्त अपने भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और फूट-फूटकर रोने लगे।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी 7 फरवरी को प्रेमानंद जी की तबीयत खराब हो चुकी है। उनकी दोनों किडनियां खराब हैं और उन्हें नियमित रूप से डायलिसिस कराना पड़ता है। इसके बावजूद वे अपने भक्ति कार्यों और प्रवचनों में निरंतर लगे रहते हैं।

भक्तों ने राधारानी से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है और सोशल मीडिया पर भी उनके लिए दुआओं का सिलसिला जारी है। फिलहाल परिकर और चिकित्सकों की टीम उनकी सेहत पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।

Related Articles

Back to top button