ऑपरेशन सिंदूर के बाद वीरगति को प्राप्त हुए जवान शुभम द्विवेदी के घर जब उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहुंचे, तो वहां का माहौल गमगीन हो गया। उन्होंने शहीद की पत्नी के चरणों में झुककर नमन किया और उनके सिर पर हाथ रखकर सांत्वना दी। उनकी आंखों में भी आंसू थे। यह केवल एक नेता की औपचारिक मुलाकात नहीं थी, बल्कि एक राष्ट्र की उस वीर पत्नी को समर्पित सच्ची श्रद्धांजलि थी, जिसने अपने जीवनसाथी को देश के लिए खोया है।

सतीश महाना ने कहा, “यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





