राष्ट्रीय
सावित्री ठाकुर ने देवघर में वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया


निश्चय टाइम्स, डेस्क। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने देवघर प्रवास के दौरान सदर अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने अपनी ‘एक्स’ पोस्ट में बताया कि उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का उद्देश्य इन केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा, सहयोग और सशक्तिकरण का मजबूत आधार प्रदान करना है, जिससे हर महिला सशक्त बन सके।