[the_ad id="4133"]
Home » जॉब्स » SBI SCO Vacancy 2024: एसबीआई में नौकरी का मौका, स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर [SCO] की 1000+ वैकेंसी

SBI SCO Vacancy 2024: एसबीआई में नौकरी का मौका, स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर [SCO] की 1000+ वैकेंसी

बैंक में नौकरी करने के अवसर तलाश रहे लोगो के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में वैकेंसी निकली है। SBI ने हाल ही में अपनी आधिकारिक Webside पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर रिसर्च टीम, डेवलपमेंट मैनेजेर, रिलेशनशिप मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके बाद इन पदों पर बैंक की वेबसाइट recruitment.bank.sb पर 19 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं। फॉर्म भरने और आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 8 अगस्त 2024 है।

SBI SCO Recruitment 2024 Notification: पदों की संख्या

भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की यह वैकेंसी कुल 1040 पदों पर निकाली गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस है। किस पद पर कितने पर भरे जाएंगे, यह जानकरी अभ्यर्थी नीचे टेबल में देख सकते हैं।

 

पद वैकेंसी
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) 02
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) 02
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी) 01
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस) 02
रिलेशनशिप मैनेजर RM (रेगुलर) 150
रिलेशनशिप मैनेजर (बैकलॉग) 123
वीपी हेल्थ 43
रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड 11
रीजनल हेड 04
इनवेस्टमेंट स्पेशलिस्ट 30
इनवेस्टमेंट ऑफिसर (रेगुलर) 23
इनवेस्टमेंट ऑफिसर (बैकलॉग) 26
कुल 1040

 

Bank Govt Jobs 2024: योग्यता

उम्मीदवारों के पास पदानुसार MBA/PGDM/PGDBM/ ग्रेजुएशन/मास्टर/MMS/ME/M.Tech/BE/B.Tech/CA/CFA आदि की डिग्री निर्धारित अनुभव के साथ होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थि नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। SBI Specialist Officers Recruitment 2024 Official Notification Download PDF
आवेदन फॉर्म लिंक- SBI SCO Recruitment 2024 Apply Online Direct Link

SBI Recruitment 2024 Apply Online: एज लिमिट

  • आयु सीमा- न्यूनतम उम्र 23 वर्ष और अधिकतम पदानुसार 50 वर्ष। आरक्षित वर्ग के लिए ऊपरी एज लिमिट में छूट का प्रावधान किया गया है।
  • आवेदन शुल्क- सामान्य,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य आरक्षित वर्ग निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
  • सैलरी- चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को पदानुसार 20.50 लाख रुपये से लेकर 66 लाख रुपये वार्षिक सीटीसी (CTC Upper Range) तक दिया जाएगा।
  • read more : हरियाणा: सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार को किया गिरफ्तार, अवैध खनन से जुड़ा है मामला।  
Sweta Sharma
Author: Sweta Sharma

I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com