लोक निर्माण विभाग ने महेंद्र सिंह टेंट हाउस पर दर्ज कराई एफआईआर
निश्चय टाइम्स, गोंडा। वजीरगंज स्थित पार्वती आरंगा पक्षी बिहार में 2 फरवरी को आयोजित विश्व आर्द्र भूमि दिवस के कार्यक्रम में 13.95 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे और आयोजन केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ऊर्फ राजा भइया के प्रयास से हुआ था।

कार्यक्रम की भव्यता के नाम पर दो विभागों—लोक निर्माण विभाग खंड-1 और सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग बलरामपुर द्वारा खर्च किए गए कुल 68.30 लाख रुपये में से महेंद्र सिंह टेंट हाउस को बड़ी धनराशि का भुगतान किया गया। इससे पहले 5 मार्च को इसी फर्म को 19.95 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका था। जांच में सामने आया कि महेंद्र सिंह टेंट हाउस ने दोनों विभागों से छह मदों में दोहरा भुगतान लेते हुए कुल 13.95 लाख का कपटपूर्ण घोटाला किया।
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ललित कुमार पाठक द्वारा अब नगर कोतवाली में संबंधित फर्म के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह घोटाला ऐसे समय में उजागर हुआ है जब प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दे रही है। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम पर्यावरण मंत्रालय के सहयोग से हुआ था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कई योजनाओं की घोषणा भी की थी। लेकिन जिस तरह से फर्जी भुगतान कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया, उसने सरकारी निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।





