[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने वेक्टर एक्स के साथ किया समझौता

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने वेक्टर एक्स के साथ किया समझौता

स्कूली खेलों में विश्वस्तरीय उपकरणों की होगी आपूर्ति

लखनऊ में आयोजित एक महत्वपूर्ण समारोह के दौरान स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) ने देशभर में आयोजित होने वाली स्कूली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खेल उपकरणों की गुणवत्ता और मानकीकरण को सुदृढ़ करने हेतु वेक्टर एक्स (VectorX) यानी सॉकर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। यह समझौता फॉर्च्यून पार्क बीबीडी, लखनऊ में SGFI के अध्यक्ष  दीपक कुमार और सॉकर इंटरनेशनल प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता के बीच संपन्न हुआ।

समझौते के तहत अब वेक्टर एक्स, SGFI द्वारा आयोजित सभी राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिताओं में सीएसआर पहल के अंतर्गत फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और बास्केटबॉल के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण और बॉल निःशुल्क प्रदान करेगा। वहीं, डनलप को टेनिस और स्क्वैश के लिए बॉल पार्टनर बनाया गया है। यह सहयोग प्रारंभिक रूप से दो वर्षों के लिए किया गया है, जिसे आपसी सहमति से आगे भी बढ़ाया जा सकेगा।

इस अवसर पर SGFI के अध्यक्ष एवं कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष देशभर से लगभग 60,000 से अधिक शीर्ष स्कूली खिलाड़ी अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्गों में 44 खेलों की 256 से अधिक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य वेक्टर एक्स के सहयोग से भारत के स्कूली एथलीटों को विश्वस्तरीय अनुभव और उपकरण उपलब्ध कराना है ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें।”

उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश में 7 राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिताएं विभिन्न शहरों में आयोजित की जा रही हैं, जिनके लिए होटल व्यवस्था, खेल मैदान और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दीपक कुमार ने कहा कि जनवरी 2023 से उनके नेतृत्व में SGFI ने कार्यसंस्कृति में क्रांतिकारी बदलाव किया है। कभी प्रशासनिक व वित्तीय कुप्रबंधन से जूझ रही यह संस्था अब भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा एक पारदर्शी, डिजिटल और एथलीट-केंद्रित महासंघ के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुकी है।

उन्होंने बताया कि पहली बार SGFI ने आयोजकों को 1.5 करोड़ रुपये की प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान की है और वर्ष 2017 के बाद पहली बार खेलों के नियमों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अद्यतन किया गया है।

वेक्टर एक्स के एमडी विकास गुप्ता ने कहा, “हमें SGFI के साथ साझेदारी कर गर्व है। यह सहयोग न केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा, बल्कि भारत के युवाओं को भविष्य का चैंपियन बनने की दिशा में प्रेरित करेगा।”

कार्यक्रम में SGFI के उपाध्यक्ष मुक्तेश सिंह बंदेशा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव, संयुक्त निदेशक विष्णुकांत पांडेय सहित दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे |

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com