उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

उन्नाव में भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ट्रक में पीछे से घुसी, पांच की मौत, एक की हालत गंभीर विस्तार

उन्नाव में एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही एक स्कॉर्पियो ट्रक में पीछे से एक कार घुस गई। इस हादसे में कार के पांच यारों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर है। घटना के समय ट्रक के ड्राइवर पीछे की सीट पर थे, जिन्हें गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया है।

अयोध्या जिले के थाना मयाबाजार के विलासपुर निवासी अरविंद सिंह (40) पुत्र भगवान सिंह प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका एक मकान दिल्ली में भी है। वहां परिवार के ही कुछ लोग रहते हैं। मंगलवार को वह पड़ोसी वैभव पांडेय (35), अनुज पांडेय (40), मनोज सिंह (45) पुत्र समरबहादुर, चालक आशीष कुमार (45) पुत्र मिठाईलाल और बस्ती जिले के थाना परशुरामपुर के गांव रजवापुर निवासी दोस्त महेंद्र (38) पुत्र राजकुमार सिंह के साथ स्कॉर्पियो से दिल्ली गए थे। गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे एक्सप्रेसवे के रास्ते अयोध्या लौट रहे थे। हादसे के वक्त गाड़ी वैभव चला रहा था।

बांगरमऊ कोतवाली के फतेहपुर खालसा गांव के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। जिस समय हादसा हुआ बारिश भी हो रही थी। रफ्तार तेज होने से ब्रेक लगाने पर गाड़ी करीब पांच मीटर तक घिसटने के बाद ट्रक से भिड़ी। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने सभी को एंबुलेंस से बांगरमऊ सीएचसी भेजा जहां, डॉक्टर ने वैभव, मनोज और अरविंद को मृत घोषित कर दिया।

महेंद्र, आशीष और अनुज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर महेंद्र और अनुज को भी मृत घोषित कर दिया गया, जबकि आशीष का इलाज चल रहा है। सीओ अरविंद सिंह, कोतवाल राजकुमार और एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद्र घटनास्थल पर पहुंचे। गाड़ी में मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई।

क्या हिंदुओं का बेचा गया ‘मीट’ दाल-चावल बन जाएगा : कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा – Nishchay Times

Related Articles

Back to top button