सचिव नगर विकास एवं डायरेक्टर नगरीय निकाय श्री अनुज कुमार झा ने सोमवार देर रात प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सेक्टर 2, 3, 4 और संगम नोज का जायजा लिया और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
गंदगी पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान 1920/112 हेल्प डेस्क कैंप, संगम द्वार और संगम तट के पास के शौचालयों में सफाई की कमी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल उच्च स्तरीय सफाई कराने, फिनायल का छिड़काव करने और कर्मचारियों को ड्रेस में कार्य करने के निर्देश दिए।
सेक्टर 3 के मजिस्ट्रेट को दिए आदेश
श्री झा ने सेक्टर 3 के मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर संगम द्वार और नोज के पास फैली गंदगी को तत्काल हटाने और जल में पड़े फूल-कपड़ों की सफाई के कड़े निर्देश दिए।
महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने पर जोर
उन्होंने कहा कि दिव्य महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है, ऐसे में संगम क्षेत्र बिल्कुल स्वच्छ और सुव्यवस्थित होना चाहिए। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।