देश की सुरक्षा से जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को कोलकाता से एक होटल के सुरक्षा गार्ड को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी तपसिया इलाके से की गई, जहां आरोपी बीते एक महीने से एक निजी होटल में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था। एनआईए ने हाल ही में सीआरपीएफ के जवान मोतीराम जाट को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में मोतीराम ने कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की थीं, जिसके आधार पर एजेंसी ने कोलकाता, पार्क सर्कस, मोमिनपुर और इकबालपुर समेत देश के कई शहरों में छापेमारी की। इसी दौरान यह नया खुलासा हुआ।
होटल स्टाफ के मुताबिक, गिरफ्तार गार्ड ठेके के माध्यम से रखा गया था और वह लंबे समय तक काम पर नहीं रहा। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह भी उसी नेटवर्क का हिस्सा था, जिससे मोतीराम जुड़ा हुआ था। जानकारी के अनुसार, मोतीराम ने एक महिला एजेंट के संपर्क में आकर सेना और सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियाँ ISI को भेजीं। उसे मासिक वेतन के अलावा संवेदनशील जानकारियाँ साझा करने पर बोनस भी मिलता था। यह मामला “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत सामने आए उन नेटवर्क्स का हिस्सा माना जा रहा है, जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं।
इससे पहले भी एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को इसी जासूसी नेटवर्क से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एनआईए की ताज़ा कार्रवाई यह संकेत देती है कि पाकिस्तान द्वारा भारत में जासूसी नेटवर्क फैलाने की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन भारतीय एजेंसियां भी पूरी तरह सतर्क हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





