अमेरिका से भारत पैसे भेजना हुआ महंगा, ट्रंप प्रशासन ने लगाया 5% टैक्स

अमेरिका में रह रहे भारतीयों को अब अपने घर पैसे भेजना भारी पड़ सकता है। ट्रंप प्रशासन ने विदेशों में भेजे जाने वाले फंड्स पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाने का फैसला लिया है। इस नई नीति के चलते अमेरिका से भारत धन ट्रांसफर करने वालों को अतिरिक्त खर्च उठाना होगा। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के हालिया लेख में प्रकाशित 2023-24 के आंकड़ों के अनुसार, इस टैक्स के चलते अमेरिका में बसे भारतीयों पर सालाना 1.6 अरब डॉलर से ज्यादा का बोझ आ सकता है। यह राशि अमेरिका से भारत भेजे जाने वाले कुल धन के आंकड़ों पर आधारित है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस टैक्स का असर प्रवासी भारतीयों पर सीधा पड़ेगा, खासकर उन परिवारों पर जो अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए विदेश से मिलने वाले पैसों पर निर्भर हैं। इसके अलावा, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और छोटे व्यवसायियों के लिए भी यह एक नई वित्तीय चुनौती बनकर उभरेगा। अब यह देखना होगा कि भारत सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है और प्रवासी भारतीयों को इससे राहत देने के लिए कोई कूटनीतिक प्रयास करती है या नहीं।



