क्राइम

बरेली के इज्जतनगर में फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

 रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। संजयनगर इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में चल रहे इस गोरखधंधे पर सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव और इज्जतनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान छह युवतियों समेत कुल नौ लोगों को हिरासत में लिया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।

पुलिस को इस रेस्टोरेंट में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी। जैसे ही इसकी पुष्टि हुई, सीओ ने टीम के साथ छापेमारी की। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह रैकेट रेस्टोरेंट की आड़ में बेहद सुनियोजित ढंग से चलाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। इससे तीन दिन पहले भी इज्जतनगर क्षेत्र के एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। उस मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली महिला संचालिका सलोनी समेत आठ लोगों को पकड़ा गया था। हैरानी की बात यह है कि वह स्पा सेंटर कर्मचारीनगर चौकी से कुछ ही दूरी पर चल रहा था।

लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि इज्जतनगर क्षेत्र में गैरकानूनी गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं, जिन पर पुलिस ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी हालत में इन रैकेट्स को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। साथ ही रेस्टोरेंट और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे ऐसे रैकेटों की गहन जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों की मानें तो इस तरह की गतिविधियां लंबे समय से क्षेत्र में चल रही थीं लेकिन अब पुलिस की सक्रियता से लोगों ने राहत की सांस ली है। इज्जतनगर पुलिस अब अन्य संभावित ठिकानों पर भी नजर रखे हुए है।

Related Articles

Back to top button