शाहजहांपुर: सीएम योगी को धमकी देने वाला पत्र पहुंचा एसपी ऑफिस, आरोपी अजीम गिरफ्तार

शाहजहांपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेजे गए एक पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 10 अप्रैल को जान से मारने की धमकी दी गई। पत्र में आबिद अंसारी और मेहंदी अंसारी को आरोपी बताया गया था और उनके रिश्तेदार मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद का हवाला देते हुए सीधी चुनौती दी गई थी।
चिट्ठी पढ़कर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने जलालाबाद थाना क्षेत्र के गुनारा गांव निवासी अजीम को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि अजीम का आबिद अंसारी से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते उसने आबिद और मेहंदी को फंसाने के लिए खुद ही धमकी भरा पत्र भेजा था।
एसपी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी अजीम से पूछताछ कर रही है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।


