सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। महाराष्ट्र के बांद्रा पुलिस स्टेशन में रायपुर के फैजान खान नाम के व्यक्ति द्वारा शाहरुख को धमकी देने की शिकायत दर्ज की गई है। आरोपी ने अभिनेता से भारी फिरौती की मांग भी की है।
पुलिस ने की जांच शुरू
शाहरुख खान को एक कॉल पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान रायपुर, छत्तीसगढ़ के निवासी फैजान खान के रूप में हुई है। मुंबई पुलिस की एक टीम जांच के लिए रायपुर भेजी गई है। पुलिस ने मामले को भारतीय दंड संहिता की धारा 308(4) और 351(3)(4) के तहत दर्ज किया है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
शाहरुख खान हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर में भी फिल्म पठान और जवान की सफलता के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद अभिनेता को Y+ सुरक्षा दी गई थी। शाहरुख ने तब भी महाराष्ट्र पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
संजय गुप्ता का शाहरुख पर बयान
फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता ने एक ट्वीट में शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘90 के दशक में शाहरुख इकलौते ऐसे अभिनेता थे जो अंडरवर्ल्ड के दबाव में नहीं आए। उन्होंने कहा था कि, “गोली मारनी है तो मार दो, पर तुम्हारे लिए काम नहीं करूंगा। मैं पठान हूं।” गुप्ता का कहना है कि शाहरुख आज भी उसी हिम्मत और साहस के साथ खड़े हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.