दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में हुआ कार्यक्रम, पार्टी परिवार में हुआ भव्य स्वागत

कांग्रेस छोड़ आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) में शामिल हुए शेरबाज पठान, हाजी यूसुफ और महाराज सिंह
— निश्चय टाइम्स डेस्क
दिल्ली स्थित नॉर्थ एवेन्यू (सरकारी आवास) पर आयोजित एक कार्यक्रम में बिजनौर से कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आए शेरबाज पठान, हाजी यूसुफ एवं महाराज सिंह एडवोकेट (पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष, अमरोहा) ने आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर नगीना लोकसभा क्षेत्र की नूरपुर विधानसभा से प्रतिनिधि ओमपाल बालियान, ईश्वर दयाल एवं रईस कुरैशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सभी नवसदस्यों का पार्टी परिवार में गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) का निरंतर विस्तार इस बात का प्रमाण है कि पार्टी सामाजिक न्याय, समानता और भारतीय संविधान की रक्षा के उद्देश्य से एक सशक्त जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। देश के विभिन्न हिस्सों से लोग पार्टी की विचारधारा से जुड़कर शोषित-वंचित समाज की आवाज़ को मज़बूती दे रहे हैं।
नवसदस्यों ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि वे आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय, सम्मान और अधिकार पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर और कांशीराम साहब के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम का समापन “सादर जय भीम” के उद्घोष के साथ हुआ, जिसमें सामाजिक समरसता और समतामूलक समाज के निर्माण का संदेश दिया गया।



