उत्तर प्रदेश

वाराणसी में सिगरेट न देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद ने एक दुकानदार की जान ले ली। गुरुवार देर रात, चौबेपुर के बीरनाथीपुर गांव में 55 वर्षीय दुकानदार शारदा यादव को दो बदमाशों ने केवल इसलिए गोली मार दी क्योंकि उन्होंने रात के 2 बजे सिगरेट देने से इनकार कर दिया था। इस क्रूर हत्या के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
देर रात सिगरेट मांगने पर शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, शारदा यादव अपनी गुमटी में पान-मसाला और सिगरेट की दुकान चलाते थे। गुरुवार की रात, दुकान बंद करने के बाद वह अपने घर के बाहर सो रहे थे। तभी, रात लगभग 2 बजे, दो युवक आए और शारदा से सिगरेट मांगी। देर रात होने का हवाला देते हुए शारदा ने सिगरेट देने से मना कर दिया। यह बात बदमाशों को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने शारदा को गाली-गलौज करते हुए गोली मार दी। गोली लगते ही शारदा की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, गांव में तनावपूर्ण माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है। हालांकि, घटना के बाद से शारदा यादव के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में डर और आक्रोश का माहौल है।
कानून व्यवस्था पर सवाल
यह घटना वाराणसी में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। भले ही पुलिस ऑपरेशन लंगड़ा जैसी कार्रवाई कर बदमाशों को काबू में करने का प्रयास कर रही हो, लेकिन इस हत्याकांड ने साबित किया है कि अपराधियों के हौसले अब भी बुलंद हैं।
शारदा यादव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश में जारी भारी बारिश: कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, उमस से मिली राहत पर जलभराव की चिंता – Nishchay Times

Related Articles

Back to top button