लाइफस्टाइल

ऑफिस मे ऐसी साड़िया पहनकर दिखाए जलवा

हर कोई चाहता है कि वो अपने ऑफिस में हमेशा अच्छा दिखे। हर सुबह वर्किग महिलाओ का पहला सवाल होता है कि वो ऑफिस क्या पहनकर जाएं। और हर महिला को ये सवाल काफी परेशान भी करता है। ऐसे में आप अपने कलेक्शन में इन साड़ियो को शामिल कर सकती हैं।

आप अगर साड़ी खरीदने का सोच रही हैं तो इन कलेक्शन पर एक नजर डाल लें। ये साड़ियों का काफी खूबसूरत कलेक्शन है। तो बिना देर किए हुए आइए नजर डालते हैं, साड़ी के इन लुक्स पर, ताकि आप भी दफ्तर में अपना खूबसूरत अंदाज दिखाकर जलवा बिखेर सकें।

ब्लैक शिफॉन साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी आपको मानसून में खूबसूरत दिखने में मदद करेगी। इस साड़ी पर बने फ्लोरल प्रिंट ही इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे है। आप इसको किसी भी प्लेन कलर के ब्लाउज के साथ पहनकर अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

मल्टीकलर बॉर्डर साड़ी

कई बार मल्टीकलर बॉर्डर आपकी साड़ी को वो लुक दे देती है, जो हैवी वर्क की साड़ी भी नहीं दे पाती। ऐसे में आप बिना सोचे इस तरह की साड़ी अपने दफ्तर में पहन के जा सकती हैं। कॉटन की इस साड़ी साथ आप मल्टीकलर ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। और ऐसी साड़ी आपको स्लिम लुक भी देंगी।

गोल्डन बॉर्डर साड़ी

अगर आपको डार्क रंग की साड़ी ज्यादा पसन्द है, तो ये साड़ी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। किसी भी रंग की साड़ी पर लगा गोल्डन बॉर्डर उसकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है। इसके साथ आप भी अगर अलग रंग का ब्लाउज पहनेंगी तो आपका लुक खूबसूरत दिखेगा।

कॉटन साड़ी

कॉटन साड़ी को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करें सकते है। अगर आपको पारंपरिक तरीके से प्लेट्स बनाकर साड़ी पहनना पसंद है तो, ये साड़ी आपको बेहद एलिगेंट लुक देंगी। ऐसी साड़ी के साथ आप हर तरह का हेयर स्टाइल बना सकते हैं, आपको एलिगेंट लुक देगा।
ऑफिस मे ऐसी साड़िया पहनकर दिखाए जलवा, मिलेगी खूब तारीफ.

Related Articles

Back to top button