राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए राजनीतिक आरोपों पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निर्णय लेने में स्वायत्त और अडिग व्यक्तित्व बताया और कहा कि “नीतीश कुमार उस धातु से बने हैं, जिस पर न किसी संगठन का असर होता है, न व्यक्ति का दबाव चलता है।” श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार का दूरदर्शी नेतृत्व ही है जिसने बिहार को गर्व, स्वाभिमान और विकास की पहचान दी है। कभी बिहारी कहलाना उपेक्षा की दृष्टि से देखा जाता था, लेकिन आज यही पहचान सम्मान और आत्मविश्वास का प्रतीक बन चुकी है।
उन्होंने विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार ऐसा पहला राज्य बना जहां हर घर तक बिजली पहुंची। महिलाओं को 35% आरक्षण देकर उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त किया गया। 1.35 करोड़ जीविका दीदियां आज आत्मनिर्भर हैं, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में 1.20 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति ने राज्य को नई दिशा दी है।
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए श्रवण कुमार ने कहा, “जिनके माता-पिता के कार्यकाल में बिहार की पहचान जंगलराज और भ्रष्टाचार से होती थी, वे आज सवाल पूछ रहे हैं। जनता सब जानती है और 2025 में इसका जवाब देगी।”
जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या निशांत कुमार (नीतीश कुमार के बेटे) चुनाव लड़ेंगे, तो श्रवण कुमार ने कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री पर निर्भर है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जनता नीतीश कुमार के न्याय और विकास के मॉडल को पूरी तरह स्वीकार करती है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.