देश के साथ खड़े रहने का समय-श्रेया घोषाल
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार बौखलाहट देखने को मिल रही है। भारतीय सेना भी उनकी हर गतिविधि को नाकाम करने में लगी हुई है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी दिखने लगा है। मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने 10 मई को मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन, बीकेसी में होने वाला अपना ‘ऑल हार्ट्स टूर’ का कॉन्सर्ट स्थगित कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक बयान जारी करते हुए कहा कि देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह फैसला लेना ज़रूरी था। उन्होंने कहा कि यह शो रद्द नहीं किया गया है और नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
इससे पहले, श्रेया ने 26 अप्रैल को सूरत में होने वाला शो भी पहलगाम आतंकी हमले के बाद रद्द कर दिया था। उधर, गायक अरिजीत सिंह ने भी अबू धाबी में 9 मई को होने वाला अपना कार्यक्रम अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। यह कार्यक्रम यास द्वीप स्थित एतिहाद एरिना में होना था। दोनों कलाकारों ने देश के साथ एकजुटता में खड़े होने की बात कही है, जिससे उनके फैंस भावुक हो गए हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच हालात दिन-ब-दिन गंभीर होते जा रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से भारतीय रिहायशी इलाकों पर लगातार ड्रोन हमले किए जा रहे हैं, जिनका भारतीय सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इस तनाव का असर अब देश के भीतर भी साफ नजर आने लगा है। विशेषकर भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इसकी चपेट में आ चुकी है। जहां एक तरफ कई बड़े लाइव शोज और इवेंट्स को कैंसिल किया गया है, वहीं दूसरी ओर OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए केंद्र सरकार ने सख्त एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स और स्ट्रीमिंग कंपनियों को सलाह दी है कि वे ऐसे विषयों से बचें जो देश की सुरक्षा या सांप्रदायिक सौहार्द पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं।संगीत, कला और अभिव्यक्ति की दुनिया भी अब देश की हालिया परिस्थितियों के प्रति संवेदनशील हो गई है। ऐसे वक्त में कलाकारों का यह कदम जनता के साथ एकजुटता दर्शाने का प्रतीक बनकर सामने आया है।
read more : ऑपरेशन सिंदूर की गूंज में जन्मी ‘सिंदूर’: बिहार के परिवार ने बेटी को दिया नाम
