एलडीए की बड़ी कार्रवाई…
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेसवे जीरो प्वॉइंट के पास स्थित शुभी फैमिली ढाबा को शनिवार शाम एलडीए टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर सील कर दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। ढाबा संचालक का आरोप है कि एलडीए ने बिना किसी नोटिस या पूर्व सूचना के जबरन सीलिंग की कार्रवाई की। उनका कहना है कि यह कदम नियमों के विपरीत है। क्षेत्रीय लोगों ने भी सवाल उठाया कि इलाके में सिर्फ एक ही प्रतिष्ठान को क्यों निशाना बनाया गया?
प्रतिशोध की भावना से एलडीए ने की कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक ढाबा संचालक किसान नेता भी हैं और हाल ही में काकोरी क्षेत्र में एलडीए द्वारा की जा रही कथित मनमानी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के खिलाफ किसानों के साथ बड़ा आंदोलन किया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यही वजह है कि एलडीए ने प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की। शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे एलडीए के एसडीएम, जोनल अधिकारी और मोहन रोड चौकी इंचार्ज सचिन कौशिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ढाबे को सील कर दिया। घटना के बाद से ही क्षेत्र में चर्चा है कि एलडीए के खिलाफ आवाज उठाने वालों को निशाना बनाया जा रहा है।





