Sports News: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में पहले से ही 0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी में शनिवार (22 नवंबर) से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
26 वर्षीय शुभमन गिल की गर्दन में चोट पहले टेस्ट के दौरान उभरकर सामने आई थी, जिसके कारण वह मैच में पूरी तरह भाग नहीं ले पाए। चोट में सुधार न होने के चलते उन्हें शुक्रवार को असम के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ही टीम से रिलीज़ कर दिया गया। यह स्टेडियम पहली बार किसी इंटरनेशनल टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने PTI को बताया, “गिल को टीम से रिलीज़ कर दिया गया है। वह फिलहाल अपनी रिकवरी पर फोकस करेंगे।” हालांकि शुभमन गुवाहाटी तक टीम के साथ यात्रा कर चुके थे, लेकिन दर्द पूरी तरह खत्म न होने के कारण उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया।
अब यह देखना बाकी है कि शुभमन आगामी ODI सीरीज़ तक फिट हो पाते हैं या नहीं। भारतीय टीम प्रबंधन और मेडिकल टीम उन्हें लेकर किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहती। टीम के बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने भी कहा था, “हम नहीं चाहते कि मैच के दौरान ऐंठन दोबारा हो और स्थिति बिगड़ जाए।” दक्षिण अफ्रीका ईडन गार्डन्स में मिली शानदार जीत के बाद सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में गिल का बाहर होना भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम के लिए और चुनौतीपूर्ण हो सकता है।





