ऑपरेशन सिंदूर की गूंज में जन्मी ‘सिंदूर’: बिहार के परिवार ने बेटी को दिया नाम

कटिहार के कुंदर मंडल ने बेटी का नाम रखा ‘सिंदूर’, भारतीय सेना के सम्मान में लिया फैसला
बिहार के कटिहार जिले में 7 मई की आधी रात को जब पूरा देश ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहा था, उसी समय एक घर में बेटी का जन्म हुआ। इस बेटी को उसके पिता कुंदर कुमार मंडल ने एक खास नाम दिया—‘सिंदूर’, जो अब देशभक्ति का प्रतीक बन गया है। पिता ने कहा, “मेरी बेटी उसी दिन जन्मी जब सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया। ये हमारे लिए गर्व का दिन है।”
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष पर्यटक मारे गए थे, जिनमें कई महिलाएं विधवा हो गईं। इस दर्दनाक घटना के जवाब में भारत ने आतंक के अड्डों पर सटीक हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में 9 बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
‘सिंदूर’ नाम जहां एक तरफ महिला सशक्तिकरण और परंपरा का प्रतीक है, वहीं अब यह साहस और सैन्य ताकत का भी संदेश बन चुका है। यह कहानी देशभर में गर्व और भावनाओं का प्रतीक बन रही है।



