निश्चय टाइम्स, डेस्क। विंबलडन 2025 में मेंस सिंगल्स फाइनल 13 जुलाई को खेला गया, जिसमें इतालवी टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर ने स्पेन के कार्लोस अल्काराज को हराकर इतिहास रच दिया। चार सेटों के इस मुकाबले में सिनर ने अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से पराजित किया। यह सिनर के करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है और इसके साथ ही वे विंबलडन मेंस सिंगल्स खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह मुकाबला दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष था। पहले सेट में अल्काराज ने बढ़त बनाई, लेकिन उसके बाद सिनर ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ 23 वर्षीय यानिक सिनर ओपन एरा (1968 से) में सेंटर कोर्ट पर ट्रॉफी जीतने वाले 23वें खिलाड़ी बन गए हैं।
वहीं, अल्काराज के लिए यह मुकाबला खासा निराशाजनक रहा। यह पहला मौका है जब उन्हें किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उनकी लगातार 24 मैचों की जीत की लय भी टूट गई है। गौरतलब है कि इससे पहले फ्रेंच ओपन 2025 के फाइनल में अल्काराज ने सिनर को हराकर खिताब अपने नाम किया था। वह मुकाबला करीब साढ़े पांच घंटे चला था, लेकिन इस बार सिनर ने पूरी तैयारी के साथ वापसी की और शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की।





