सीतापुर: सीओ सुशील यादव को दी गई भावभीनी विदाई

सीतापुर। लहरपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव का हाल ही में लखनऊ स्थानांतरण होने पर स्थानीय कोतवाली परिसर में एक भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। गुरुवार रात आयोजित इस समारोह में उनके कार्यकाल की उत्कृष्ट कार्यशैली और साहसिक नेतृत्व की सराहना की गई।
कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह की अगुवाई में हुए इस आयोजन में क्षेत्र के सभी प्रमुख पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। तंबौर थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह और तालगांव कोतवाली प्रभारी दीपक राय ने उनके साथ बिताए अनुभवों को साझा किया और कहा कि सुशील यादव से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। सभी ने उन्हें लखनऊ में नई तैनाती के लिए शुभकामनाएं दीं।

उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने भी उनके कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली प्रेरणादायक रही है। पुलिस कर्मियों ने फूल मालाओं से लादकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें विदा किया। सीओ सुशील कुमार यादव ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि- “आप सबका साथ, स्नेह और सहयोग हमेशा मेरी यादों में रहेगा।”
कार्यक्रम में भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी, शीलू शुक्ला, हाजी कलामुद्दीन, प्रधान सिद्दीक, विकेक शुक्ला, रवि शाक्य, धर्मेंद्र पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


