घटना का विवरण
पीड़ित श्रीराम यादव, नवादा गांव निवासी, अपने बेटे के कहने पर रिश्तेदार को एक लाख 35 हजार रुपये देने जा रहे थे। वह मोटरसाइकिल से सराय थाना क्षेत्र के बड़का गांव पहुंचे ही थे कि घात लगाए अपराधियों ने उन्हें रोका। पिस्टल और चाकू दिखाकर रुपये लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गए।
राहगीरों ने बचाई जान
घटना रात करीब 11 बजे की है। गंभीर रूप से घायल श्रीराम यादव को राहगीरों ने सीवान अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
परिजनों की मांग और पुलिस का बयान
घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। सराय ओपी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा, “पीड़ित ने 1.35 लाख रुपये लूट और हमले की जानकारी दी है। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।