गोंडा

Gonda News: पूर्व सांसद व पूर्व विधायकों के महाविद्यालय में नहीं बंटा स्मार्टफोन

गोंडा। युवाओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना से स्मार्ट फोन वितरण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसमें भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रबंधन वाले नंदिनीनगर महाविद्यालय नवाबगंज समेत 21 डिग्री कॉलेज में युवाओं को स्मार्ट फोन नहीं बांटा गया। इसमें सपा के पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला व बैजनाथ दूबे के प्रबंधन वाले महाविद्यालयों भी शामिल हैं। इससे जिले की प्रगति पर असर पड़ा और प्रदेश में 67वां स्थान जिले को मिला है।
सीडीओ एम. अरुन्मौली ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों को नोटिस जारी कर अब तक स्मार्ट फोन का वितरण न किए जाने पर नाराजगी जताई है। जबकि महाविद्यालयों को मार्च में ही स्मार्ट फोन दे दिए गए थे। जिले के 21 महाविद्यालय स्मार्ट फोन मिलने के बाद भी वितरण नहीं कर रहे हैं, जिससे उनकी गतिविधियां भी संदेह के दायरे में हैं। जिले के उन महाविद्यालयों के नाम भी इस लापरवाही का शामिल हैं जिनका संचालन पूर्व सांसद और पूर्व विधायक कर रहे हैं। उनके यहां पढ़ने वाले छात्रों को तो उम्मीद भी रहती है कि समय से योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही अन्य संस्थानों ने भी अनदेखी की गई है। पूर्व सांसद के साथ ही सपा की पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला के प्रबंधन में संचालित चंद्रशेखर श्यामराजी महाविद्यालय धानेपुर व पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे के प्रबंधन में संचालित किसान महाविद्यालय बनगांव कटराबाजार के छात्रों को स्मार्टफोन नहीं दिया गया।
इन महाविद्यालय को दिया गया नोटिस

नंदिनीनगर पीजी कॉलेज नवाबगंज, मां गायत्री रामसुख पांडेय महाविद्यालय मसकनवां, तुगनाथ मौर्या स्मारक महाविद्यालय तरबगंज, राजा देवी बख्श सिंह अवध राजा सिंह महाविद्यालय डुमरियाडीह, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामोदय महाविद्यालय बादलपुर, हाजी नवाज अली महाविद्यालय दौलतपुरग्रंट, सै. मोहम्मद इश्तियाक लॉ डिग्री कॉलेज नवाबगंज, नवीनचंद्र तिवारी स्मारक महाविद्यालय इटियाथोक, प्राण देवी महादेव महाविद्यालय पायरखास, देवीदीन सिंह महाविद्यालय लोलपुर, सै. मोहम्मद इश्तियाक महिला महाविद्यालय गोंडा, आचार्य नरेंद्रदेव किसान पीजी कॉलेज बभनान, चंद्रशेखर श्यामराजी महाविद्यालय धानेपुर, राजेश्वरी सिंह महाविद्यालय भगहरिया पूरे मितई, भागीरथी सिंह स्मारक महाविद्यालय वजीरगंज, किसान महाविद्यालय बनगांव कटराबाजार, सरदार मोहर सिंह मेमोरियल महिला महाविद्यालय मनकापुर, अब्दुल कलाम आजाद डिग्री कॉलेज जमुनियाबाग, दीनदयाल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, डीपी पांडेय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हकीकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी घारीघाट के प्राचार्य को नोटिस दी गई है।

Related Articles

Back to top button