आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उन्नाव की समाजसेविका नम्रता शुक्ला का पार्टी में स्वागत किया। दिव्यांग बच्चों की सहायता के लिए समर्पित नम्रता शुक्ला को रालोद ने पार्टी में शामिल कर महिलाओं के अधिकारों के लिए उनकी सक्रियता को नया आयाम दिया है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे और महासचिव रजनीकांत मिश्रा के नेतृत्व में हुए इस स्वागत समारोह में नम्रता शुक्ला को फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें जिले और प्रदेश में महिलाओं से जुड़े मुद्दों को उठाने की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसका आधिकारिक प्रमाण पत्र बाद में दिया जाएगा।

समारोह के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा, “नम्रता शुक्ला का पार्टी में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है। उनका समाज सेवा में दिया गया योगदान अतुलनीय है, और हम उनके साथ मिलकर महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे।”
महासचिव रजनीकांत मिश्रा ने भी नम्रता शुक्ला की सराहना करते हुए कहा, “उनकी सहभागिता से पार्टी को नई दिशा मिलेगी और हम मिलकर महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करेंगे।”

इस कार्यक्रम में प्रवक्ता आमिर शाबरी, सम्राट चौधरी, विवेक पांडे समेत तमाम रालोद कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। रालोद द्वारा इस महत्वपूर्ण पहल को लेकर पार्टी के समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया है। महिलाओं और समाजसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए नम्रता शुक्ला को महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है, जिससे वे महिलाओं के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठा सकेंगी।
कार्यक्रम का समापन समर्पण और सेवा की भावना के साथ हुआ, जो आने वाले समय में रालोद के प्रयासों को और भी मजबूत करेगा।





