पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबियों में माने जाने वाले कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद अंबाला कोर्ट में पेश किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अवैध खनन मामले में यह कार्रवाई की गई है। सुरेंद्र पंवार के घर 4 जून को ईडी ने छापा डालकर जांच की थी। तब टीम कई कागजात ले गई थी। सूत्रों का कहना है कि अब अदालत के बाहर से ही ईडी की टीम ने उन्हें हिरासत में लिया। बाद में सोनीपत भी लेकर आई और बताया जा रहा है कि उसके बाद अंबाला ले जाया गया सूत्रों का कहना है इसी साल जनवरी में ईडी द्वारा आईएनएलडी से पूर्व एमएलए दिलबाग सिंह, सुरेंद्र पवार और अन्य सहयोगियों के यहां 20 जगहों पर छापे मारे गए थे, ईडी इस मामले में पहले ही दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। वही कांग्रेस के नेता इस मामले को राजनीति से प्रेरित बता रहे है।
गैंगस्टर के नाम पर धमकी मिलने पर इस्तीफे की पेशकश की थी
विधायक सुरेंद्र पंवार ने पिछले साल गैंगस्टर के नाम पर धमकी मिलने की शिकायत दी थी। उन्होंने बाद में इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। जिसके बाद विधायक सुरेंद्र पंवार काफी चर्चा में आए थे। कांग्रेस में आने से पहले सुरेंद्र पंवार ने इनेलो की टिकट पर सोनीपत से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। तब वह कविता जैन से हार गए थे। कांग्रेस में आने के बाद वह वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में मंत्री कविता जैन को हराकर विधायक बने थे।
केजरीवाल ले रहे कम कैलोरी, जानबूझकर खा रहे कम खाना LG ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





