कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया के प्रदर्शन की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि भारत ने पांचवें दिन बेहतरीन बल्लेबाजी की और अगर गेंदबाजी में थोड़ा सुधार किया जाए, तो केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच टीम इंडिया जीत सकती है।
गांगुली ने ‘आईएएनएस’ से बातचीत में कहा, “यह एक युवा टीम है और उन्हें थोड़ा समय दीजिए। भारत ने लंदन टेस्ट में करीबी हार के बाद जिस अंदाज़ में वापसी की है, वह सराहनीय है। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की बल्लेबाज़ी शानदार रही। उन्होंने मुश्किल हालात में आत्मविश्वास के साथ खेल दिखाया।”
‘दादा’ ने टीम के अन्य बल्लेबाज़ों की भी तारीफ की और कहा कि केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने इस सीरीज में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, “इन खिलाड़ियों की बदौलत भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ कराया और अब पूरी उम्मीद है कि भारत ओवल में जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर खत्म करेगा।”
गांगुली ने ऋषभ पंत के जज्बे की भी प्रशंसा की और कहा, “पंत ने चोट के बावजूद मैदान में उतरकर अर्धशतक पूरा किया, यह उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। वह टेस्ट फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं।” साथ ही गांगुली ने टीम मैनेजमेंट को सुझाव दिया कि ओवल टेस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव को मौका देना चाहिए।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





