बाबा साहब की जयंती पर सपा नेता सूरज सिंह ने दी श्रद्धांजलि

गोंडा। समाजवादी पार्टी के युवा नेता सूरज सिंह ने संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के पुरोधा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अम्बेडकर चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब केवल दलितों के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने समाज को बराबरी, सम्मान और अधिकारों के पथ पर आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया। सूरज सिंह ने दलित समाज द्वारा आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में भी भाग लिया और प्रसाद ग्रहण कर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “बाबा साहब ने हमें संविधान के रूप में जो दिशा दिखाई है, वह आज भी हर वर्ग के लिए न्याय और समानता की सबसे मजबूत नींव है। हम सबका दायित्व है कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं।” समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सूरज सिंह के साथ कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव संजय सविता विद्यार्थी, प्रदेश सचिव विनोद श्रीवास्तव और विधानसभा अध्यक्ष शिव सम्पत ने भी बाबा साहब के विचारों को याद करते हुए सामाजिक एकता और समरसता की भावना को मजबूत करने की अपील की। कार्यक्रम का माहौल भावुक, गरिमामय और प्रेरणादायक रहा, जहां समाज के विभिन्न वर्गों ने एकजुट होकर बाबा साहब को नमन किया।



