समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावी नतीजों को प्रभावित करने के लिए कोई भी हथकंडा अपना सकती है। हाल ही में हुए नौ सीटों के उपचुनाव में भाजपा ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा दी हैं और फर्जी वोटिंग करवाई है।
भा.ज.पा. पर फर्जी वोटिंग का आरोप
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा ने उपचुनाव में फर्जी वोट डलवाए हैं। “लोक ने नहीं, बल्कि तंत्र ने वोट डाले हैं,” उन्होंने आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने पिस्टल लहराने की घटना का भी जिक्र किया, यह कहते हुए कि भाजपा का चरित्र ऐसा है कि इस पर कोई आश्चर्य नहीं है।
मनोज तिवारी पर भी तंज
सपा सांसद ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी पहले हमारी पार्टी में थे, लेकिन अब उनकी अपनी विचारधारा हो सकती है। इस पर मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है।
इंडिया गठबंधन और भाजपा पर निशाना
अवधेश प्रसाद ने इंडिया गठबंधन के बारे में बात करते हुए कहा कि यह गठबंधन राष्ट्रहित में बनाया गया है, क्योंकि देश की स्थिति चिंता जनक है। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर भी हमला बोला, और कहा कि भाजपा ने सेना में भर्ती को चार साल के लिए सीमित कर दिया है, जिससे नौजवानों की भलाई नहीं हो रही है।
मिल्कीपुर सीट पर विश्वास
अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आगामी चुनाव को लेकर विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि पर्चा दाखिल करने का मुहूर्त आ गया है और सीट बहुत समय से खाली पड़ी थी, लेकिन अब जनता का समर्थन सपा के पक्ष में है, और हमारी जीत तय है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.