विश्व पर्यावरण दिवस: लखनऊ जेल में खास आयोजन

* कारागार मंत्री ने किया पौधारोपण, ‘फिट इंडिया’ के तहत ओपन जिम का उद्घाटन, बंदियों के कल्याण पर विशेष जोर
लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लखनऊ जिला कारागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने जेल परिसर में आम का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि बंदियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जेलों में हरियाली और स्वच्छ वातावरण आवश्यक है।

कारागार प्रशासन के अनुसार, जेल परिसर में 200 विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे, जिससे जेल का वातावरण हरा-भरा रहेगा और इसका सकारात्मक प्रभाव बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ेगा।
कार्यक्रम के बाद मंत्री चौहान ने जिला कारागार में नवनिर्मित ओपन जिम का उद्घाटन भी किया। उन्होंने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की भावना के अनुरूप है। प्रदेश की सभी जेलों में बंदियों के लिए ओपन जिम स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे उनके शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार और मानसिक स्फूर्ति बनी रहे।
मंत्री ने जेल प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि कैदियों का सुधार और पुनर्वास सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी दिशा में काम करते हुए कारागारों में बंदियों को धार्मिक त्योहारों में भागीदारी, महाकुंभ के जल से स्नान, और धार्मिक भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित किया जा रहा है।
कारागार विभाग द्वारा पीसीओ सुविधा, कॉमन हॉल, बंदी कल्याणकारी कैंटीन, और दूरस्थ शिक्षा संस्थानों के माध्यम से शिक्षा जैसी सुविधाएँ भी दी जा रही हैं। बंदियों के बच्चों के लिए क्रेच और आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिए पुष्टाहार की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। यह आयोजन सुधारात्मक, मानवीय और पर्यावरणीय सोच का सशक्त उदाहरण है, जो जेलों में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम है।


