सपा का बड़ा संगठनात्मक फैसला

प्रदेशभर की जिला और विधानसभा इकाइयां भंग, सिर्फ कुशीनगर को राहत
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 2027 के विधानसभा चुनाव और आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है। पार्टी ने प्रदेश के सभी जिलों और विधानसभा स्तर की इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। हालांकि, कुशीनगर जिला इस फैसले से अलग रखा गया है।
यह निर्णय समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लिया है। इस फैसले के तहत पार्टी की राज्य स्तरीय जिला कार्यकारिणी, सभी विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा कार्यकारिणी, और फ्रंटल संगठनों के जिला अध्यक्षों व कार्यकारिणियों को भंग कर दिया गया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य संगठन को नई ऊर्जा देना और आगामी चुनावों के लिए जमीनी स्तर पर मजबूत टीम तैयार करना है। जल्द ही नई नियुक्तियों और संगठन पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि यह सपा की रणनीतिक तैयारी का हिस्सा है जिससे वह भाजपा को कड़ी टक्कर देना चाहती है।


