उत्तर प्रदेशलखनऊ

आज़ाद और तिलक की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद एवं महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक की जयन्ती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने उक्त महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। अमर शहीद चन्द्रशेख आज़ाद जी एवं महान महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आजादी चन्द्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक जैसे महान क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान के फलस्वरूप प्राप्त हुई है। आजादी की प्रत्येक श्वास ऐसे क्रांतिकारियों की कर्जदार है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया। ऐसे में प्रत्येक कांग्रेसजन की जिम्मेदारी है कि वह देश की एकता, अखण्डता को अक्षुण्ण रखते हुए देश की उन्नति, प्रगति और सामाजिक सद्भाव के लिए सदैव तत्पर रहें। चन्द्रशेखर आज़ाद एवं महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की जयंती के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष डॉ0 शहजाद आलम, सूचना का अधिकार विभाग कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव, विजय बहादुर, नरेन्द्र त्रिपाठी, राम बरन गौतम, डॉ0 अरविन्द बहादुर सिंह, सच्चिदानंद पाण्डेय, अजमत उल्लाएनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा, अब्दुल्ला शेर खान, फैज़ी सहित उपस्थित कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित कर अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की।

Related Articles

Back to top button