सच्ची पत्रकारिता से सरकार को मिलती है सही दिशा- जे. एन. तिवारी
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। विश्व पत्रकारिता दिवस पर सभी समाचार पत्रों, न्यूज़ चैनल एवं स्वतंत्र पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक करके बधाई दिया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने आज लखनऊ में यह जानकारी देते हए हुए अवगत कराया है कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। प्रत्येक सुबह जब हमारे सामने अखबार या न्यूज़ चैनल होता है, तो सारी दुनिया सामने होती है।
पत्रकारिता इस दुनिया एवं समाज में चल रहे क्रियाकलापों का यथार्थ चित्रण करने की कला है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार से सवाल करने का हक सिर्फ पत्रकार को ही है। सरकार से सवाल करने पर समाज को सही दिशा देने का दबाव सरकार पर रहता है एवं सरकार को भी राष्ट्र हित में सही निर्णय करने में आसानी होती है। आजकल की पत्रकारिता सवालों के घेरे में में खड़ी हो गई है। ज्यादातर समाचार पत्र, न्यूज़ चैनल सरकार से सवाल पूछने से कतराते हैं तथा सरकार की उपलब्धियां का ही प्रचार प्रसार करते हैं ।सच्ची पत्रकारिता के लिए जनमानस की भावनाओं को शासन सत्ता के समक्ष प्रश्नों के माध्यम से निराकरण कराना पत्रकारिता धर्म है।
पत्रकारिता लोकतंत्र में एक स्वतंत्र स्तंभ है । पत्रकारिता पर विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका का कोई दबाव नहीं होता है।पत्रकारिता दिवस पर समाज की छवि को उजागर करते हुए सरकार को समाज हित में काम करने के लिए विवश करने वाले सभी पत्रकार बंधुओ को शुभकामनाएं। आज की ऑनलाइन बैठक में संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी, महामंत्री अरुणा शुक्ला, कार्यवाहक अध्यक्ष निरंजन कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण जी दुबे, उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ चौरसिया , नितिन गोस्वामी, हरिवंश मणि त्रिपाठी, महेंद्र सिंह, गोविंद कुमार, एस एन मिश्रा, ओमप्रकाश पांडे, ओमप्रकाश गौड़, अमित कुमार वर्मा वीरेंद्र, वीर यादव, रिंकू राय, डीके त्रिपाठी, वी डी मिश्रा, अम्बरीष त्यागी, कुसुमलता यादव एवं नीरज चतुर्वेदी ने हिस्सा लिया
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





